अपनी ही बेटियों का गला घोंटकर कर दी हत्या

ख़बर शेयर करें

देहरादून। देहरादून जिले के डोईवाला में दूसरी शादी के चक्कर मे एक व्यक्ति ने अपनी ही दो मासूम बच्चियों की गला घोटकर हत्या कर दी। यह मामला डोईवाला नगर पालिका के अंतर्गत केशवपुरी का है। केशवपुरी निवासी जितेंद्र साहनी उर्फ डोमा नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पहली पत्नी को करीब दो माह पूर्व किसी अन्य युवक के साथ देखा और उसकी पहली पत्नी उस युवक के साथ भाग गई। जिस पर जितेन्द्र ने भी दूसरी शादी करने की ठान ली। लेकिन पहली शादी की दो बच्चियां जो की उसकी दूसरी शादी में बाधा बन रही थी। जिससे वह काफी परेशान हो गया था जिसके बाद उनसे शुक्रवार को अपनी दोनों बेटियों का गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी। वही देर रात जब हत्यारोपी की मां घर पहुँची तो घर पर दोनों बेटियां बेसुध पड़ी हुई थी जिसकी सूचना उसने तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस तत्काल पहुँची और दोनों बच्चियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लेकर गए।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page