खनस्यू पुलिस ने पकड़े अवैध 96 पव्वे और बोतल

ख़बर शेयर करें

नैनीताल। थाना खनस्यू पुलिस टीम ने कुल 96 पव्वे व 2 बोतल गुलाब मार्का अवैध शराब के साथ दो शराब तस्कर को मय वाहन मोटर साइकिल किया गिरफ्तार।*

श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी महोदय नैनीताल के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 आचार संहिता के दौरान जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्धआवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

श्री हरवंस सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध एवम यातायात नैनीताल के दिशा निर्देशन, *श्री सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण में * श्री रोहताश सागर थानाध्यक्ष थाना खनस्यू के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान दिनांक- 21.03.2024 को अभियुक्त चंदन मटियाली उम्र 23 वर्ष व संजय सिंह उम्र 32 वर्ष को गर गड़ी तिराहा साल के पास से वाहन संख्या uk04AA7791 से 96 पव्वे दो बोतल अवैध गुलाब मार्का देशी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना खनस्यू में धारा 60 /72आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी टीम
1- श्री रोहताश सागर थाना ध्यक्ष खनस्यू
2- hc अर्जुन सिंह
3- आरक्षी राकेश कुमार
4- चालक कश्मीर सिंह

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page