भवाली। मंगलवार को हल्द्वानी से मौना ल्वेशाल जा रही केमू बस ने अनियंत्रित होकर कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त होकर नाले में जा गिरी। हल्द्वानी से मौना ल्वेशाल जा रही केमू बस ने भीमताल ऱोड स्थित फरसौली के पास अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही ऑल्टो कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार नाले में चली गई। जिससे कार का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया। भीड़ बढ़ती देख बस चालक मौके से फरार हो गया। बस में लोगो ने चालक से कई बार आराम से चलने के लिए कहा लेकिन वह नही माना। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर खाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस में 10 से अधिक लोग बैठे थे।
वही पुलिस ने मौके पर जाकर बस मालिक को कॉल कर चालक से आगे से बस नही चलाने की हिदायत दी। और दोनों का समझौता कराया। एसएसआइ आसिफ खान ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें