कानूनगो साहब को मकान के काम को रोकने की धमकी देना पड़ा भारी, विजलेंस ने रिश्वत लेते पकड़ा

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़। विजिलेंस की टीम ने पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट में 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए कानून गो को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

विजिलेंस के मुताबिक शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि तहसील डीडीहाट जनपद पिथौरागढ़ के कानूनगो द्वारा उसके तहसील वार्ड डीडीहाट में बन रहे दुमंजिले मकान का काम रूकवा दिया है तथा उसके तोक छन्पट्टा में बनने वाले मकान का निर्माण करने पर भू-ग्राही अधिनियम की धारा 3/4 में चालान करने की धमकी दी गयी। उक्त कार्यों को करवाने के एवज में 25000-25000 रूपये कुल 50,000 रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी से वार्ता की तो वह 40,000 रूपये रिश्वत लेने पर सहमत हो गया है। शिकायत की जांच सतर्कता अधिष्ठान नैनीताल सेक्टर हल्द्वानी में नियुक्त निरीक्षक को दी गई। जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि शिकायतकर्ता द्वारा तहसील डीडीहाट जनपद पिथौरागढ़ में नियुक्त आरोपी कानूनगो नारायण सिंह करायत द्वारा शिकायतकर्ता के तहसील वार्ड डीडीहाट में बन रहे दुमंजिले मकान का काम रूकवा दिया है तथा उसके तोक छन्पट्टा में बनने वाले मकान का निर्माण करने पर भू-ग्राही अधिनियम की धारा 3/4 में चालान करने की धमकी दी गयी तथा उक्त कार्यों को करवाने के एवज में प्रत्येक कार्य के 25,000-25,000 रूपये मांगे जा रहे है। शिकायतकर्ता द्वारा अनुरोध करने पर आरोपी द्वारा दोनों कार्यों को करवाने के एवज में 40,000

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page