कलयुग:: पत्नी ने कुल्हाड़ी से काट डाला पति, बेटे ने गला दबाकर मार डाली माँ

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र के गांव में मरगूबपुर में डबल में मर्डर से सनसनी फैल गई। पहले एक महिला ने कुल्हाड़ी से अपने पति की हत्या कर डाली। इसके बाद गुस्से में आए बेटे ने अपनी सौतेली मां का गला दबाकर हत्या कर दी । बेटे ने खुद थाने पहुंचकर पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी दी । जिस से हड़कंप मच गया । फिलहाल पुलिस गांव पहुंच गई है और हत्याकांड के बारे में जानकारी जुटा रही है । पुलिस के मुताबिक , तोहिद निवासी मरगूबपुर थाना बहादराबाद पहुंचा और पुलिस को बताया कि पिता और सौतेली मां के बीच झगड़ा होने पर मां ने मेरे पिता इनामुल हक को कुल्हाड़ी से गले पर वार करके मार दिया । इस पर मैंने अपनी सौतेली मां सितारा को गला घोट कर मार दिया है । युवक की बात सुनकर पुलिस हैरान रह गई । बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा पुलिस बल लेकर आनन – फानन में गांव पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई । गांव जाकर पता चला कि इनामुल हक खेती बाड़ी करता है और गांव में परचून की दुकान भी चलाता था । छानबीन में पता चला कि इनामुल हक की पहली पत्नी इमराना की 10 वर्ष पहले बीमारी से मृत्यु हो गई थी , इनामुल हक ने दो वर्ष पूर्व ही सितारा निवासी सहारनपुर से दूसरी शादी की थी । वह लुधियाना में रहती है । शनिवार देर रात सितारा अपना कुछ सामान लेकर मरगूबपुर पहुंची और सुबह ही बच्चों से झगड़ा करने लगी । इनामुल हक के बीच – बचाव करने पर उसने कुल्हाड़ी से इनामुल हक के गले पर वार करके उसको मार दिया । । उसके बाद तोहीद आक्रोशित होकर वहीं रखे तकिया और चुन्नी से सितारा का गला घोट कर मार डाला । हत्याकांड की सूचना पर सिस्टर सिटी स्वतंत्र कुमार और एएसपी रेखा यादव ने भी गांव पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई । पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page