कालाढूंगी में हुए हादसे में एक शव की शिनाख्त जया शाक्य 23पुत्री ओमकार, निवासी खावा ढूमरी, इटावा के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक हादसे में जया का सिर धड़ से अलग हो गया। ये मंजर देख साथियों की चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद पुलिस को युवती का सिर और धड़ अलग-अलग बांधना पड़ा।
हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची कालाढूंगी थाना पुलिस ने वाहन को काटकर किसी तरह दोनों शवों को बाहर निकाला। वाहन में चालक समेत 22 लोग सवार थे। पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से कालाढूंगी सीएचसी भेजा, जहां से गंभीर मरीजों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। प्राथमिक जांच में हादसे की वजह ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। चालक उमेश कुमार पुत्र सुरेश चंद्र, निवासी राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद ने बताया कि पहाड़ से मैदान में उतरते वक्त ब्रेक फेल होने से वाहन पलट गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें