चोरी के मामले कम होने के नाम नही ले रहे हैं। घर में घुसकर चोरों ने अलमारी खोलकर 20 हजार की नकदी व जेवरात समेत लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया । चोरी होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी । पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना कुंडा के ग्राम सरवरखेड़ा निवासी पत्रकार परवेज आसिम ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि मंगलवार को उनके पिता, भाई और वह एक शादी समारोह में सुल्तानपुर पट्टी ग्ए थे। घर की महिलाएं छत पर धूप में बैठी थीं। तभी करीब तीन बजे अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर अलमारी में रखी 20 हजार की नकदी व 2 तोले का सोने का हार, कुंडल, टीका, पाजेब चोरी कर फरार हो गए। छत से जब घर के सदस्य नीचे आये तो सामान बिखरा पड़ा था। परिजनों ने इसकी सूचना उन्हें दी तो वह शादी छोड़कर आननफानन में घर पहुंचे और इसकी सूचना मंडी चौकी पुलिस को दी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। वहीं मंडी चौकी प्रभारी मनोहर चंद ने बताया कि दिन में चोरी होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

