मोहल्ला भवानीगंज में एक युवती ने परिजनों की गैर मौजूदगी में अज्ञात कारणों के चलते रविवार को घर में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि परिजनों के अनुसार मोहल्ला भवानीगंज निवासी 21 वर्षीय कंचन पुत्री मुकेश रविवार को घर पर अकेली थी। इस बीच उसने अज्ञात कारणों के चलते घर में पंखे पर फंदा लगाकर जान दे दी। परिजन उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई नयाल ने बताया इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता पाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें