भवाली। नगर में गुरुवार रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों से नगर के लोग झूमते रहे। पिछले दिनों लगातार बारिश के कारण संस्कृति कार्यक्रम नही हो पाए थे। गुरुवार रात उत्तराखंड की संस्कृति को लेकर विभिन्न कार्यक्रम हुए। गुरुवार को व्यापार मण्डल अध्यक्ष नरेश पाण्डे द्वारा कार्यक्रम कराए गए। नंदा मैया की जय सुनंदा माँ की जय आदि भजनों में सब झुमते रहे। व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पाण्डे ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भजन गायकों ने सुंदर भजन गाये। देर रात 12 बजे तक दर्शक भजनों में झूमते रहे। सुंदर भजनों पारंपरिक परिधान में उत्तराखंड की संस्कृति को लेकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। अगले वर्ष मेले को और भव्य बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।






लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें