भवाली के जयंत मलकानी को हैं मदद की दरकार, स्किन कैंसर से हैं पीड़ित

ख़बर शेयर करें

▲ उत्तराखंड के बेटे जयंत मलकानी के लिए मदद की अपील

दोस्तों,

आज हम आपसे एक ऐसे भाई के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं जो इस वक्त ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

जयंत मलकानी Jayant Malkani Jayant Malkani, उम्र 42 साल, मूल रूप से रामगढ़ रोड, कहल क्वीरा, भवाली (उत्तराखंड) से हैं। जयंत एक मेहनती इंसान है, हल्द्वानी में “DD Enterprises” के नाम से RO Water Purifier का छोटा सा बिज़नेस चलाता था। लेकिन दुर्भाग्यवश, अब वो मेलानोमा स्किन कैंसर से पीड़ित है।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की

जयंत की स्थिति गंभीर है। बीमारी के चलते उनके शरीर का निचला हिस्सा पैरालाइज हो चुका है। वह इस वक्त रुहेलखंड कैंसर इंस्टिट्यूट में भर्ती हैं।

जयंत अविवाहित हैं। उनका बड़ा भाई उत्तराखंड रोडवेज में कार्यरत है, जो पिछले 4 महीनों से नौकरी छोड़कर भाई की सेवा में अस्पताल में ही डटा हुआ है। घर में एक बुजुर्ग मां हैं, जो अकेली हैं और बेसहारा हैं।

डॉक्टर्स ने बताया है कि जयंत को इम्यून थेरेपी की ज़रूरत है जिसमें हर सिटिंग का खर्च ₹4 लाख रुपये है। कम से कम 7 सिटिंग्स (लगभग ₹30 लाख) का खर्च उठाना ज़रूरी है ताकि आगे की थेरेपी सरकार से फ्री में मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी खुदकुशी करने 40 फिट ऊपर टैंकी पर चढ़ा

जयंत की सारी जमा पूंजी, उनकी माँ और भाई की बचत सब कुछ इलाज में लग चुका है। अब उनके पास कुछ भी नहीं बचा। इस मुश्किल समय में उन्हें हमारी और आपकी मदद की बेहद जरूरत है।

हम जानते हैं, उत्तराखंड की जनता ने हर आपदा और मुश्किल समय में एक-दूसरे का साथ दिया है। आज एक बार फिर, हमें एक साथ खड़े होने की जरूरत है।

आपसे निवेदन है जयंत को जीवनदान देने में मदद करें। आपका छोटा सा योगदान भी उसे उपचार के एक कदम करीब ले जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में एनडीआरएफ ने सिखाए आपदा से निपटने के तरीके

डोनेट करने के लिए विवरणः

-आईएफएससी कोड: ICIC0001924

खाताधारक का नाम: जयंत कुमार मलकानी

खाता संख्या: 192401503352

बैंक का नाम: आईसीआईसीआई बैंक

यूपीआई नंबर (फोनपे/गूगल पे): 9675094040 (जयंत कुमार मलकानी)

संपर्क करें:

भाई का नाम: Jitender Kumar Malkani फोन नंबर (PhonePe): 7618524897

पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें।

▲ ईश्वर आपको और आपके परिवार को सदैव स्वस्थ और खुशहाल रखे। जयंत की जान बचाने में मदद करें।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page