आईटीआई अभ्यर्थी 20 अप्रैल तक जल्द करें आवेदन

ख़बर शेयर करें

आयु सीमा

●अधिकतम 30 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 01 अप्रैल 2025 को आधार मानकर होगी।

आयुध अनुसंधान एवं विकास संस्थापन, पुणे महाराष्ट्र ने 70 अप्रेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें फिटर, मशीनिस्ट, आदि ट्रेड शामिल हैं। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की प्रक्रिया जारी है और इसकी अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2025 है।

अप्रेंटिस, कुल पद : 70

(ट्रेड/विभाग के अनुसार रिक्तियों की संख्या)

●इलेक्ट्रीशियन पद : 08

●फिटर पद: 17

● मशीनिस्ट पद: 08

● मशीनिस्ट ग्राइंडर पद : 01

● मेकेनिक मशीन टूल रखरखाव पद : 01

● कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक पद : 16

● मेकेनिक मोटर वाहन पद : 01

●रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग पद : 01

● फोटोग्राफर पद : 02

● टर्नर पद : 10

● वेल्डर पद : 02

●कारपेंटर पद: 01

● ड्राफ्ट्समैन मेकेनिकल पद : 02

योग्यता : 10वीं/12वीं पास हो। मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

स्टाइपेंड : 13,000 रुपये।

प्रशिक्षण की अवधि : एक वर्ष।

चयन प्रक्रिया

●दसवीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

आवेदन शुल्क : निशुल्क।

आवेदन प्रक्रिया

●डीआरडीओ की वेबसाइट (https://drdo.gov. in) पर जाएं। होमपेज पर करियर विकल्प पर क्लिक करें।

● नये पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से ARDE Pune invites Online Application from eligible ITI holders Apprenticeship training under the Apprenticeship Act 1961′ पर क्लिक करें।

● नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। अब इसे पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।

● आवेदन करने के लिए (www.apprenticeship india.gov.in) पर लॉगइन करें। यहां रजिस्ट्रेशन करना होगा।

● होमपेज पर ‘स्टूडेंट’ पर क्लिक करें और पंजीकरण कर लें। इसके बाद मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। इसकी सहायता से लॉगइन कर लें।

● आवेदन-पत्र खुल जाएगा। आवेदन पत्र को सावधानी पूर्वक पढ़ लें। इसके बाद मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें। मांगे गए जरूरी दस्तावेज,शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें।

● आवेदन पत्र की जांच कर लें। कैप्चा भरकर सब्मिट कर दें। आवेदन पत्र को सब्मिट करने से पहले उसका एक प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page