जीबीपन्त में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

ख़बर शेयर करें

भवाली। गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगशाला आयोजित की गई। जिसमें लगभग 60 एनसीसी कैडेटों सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभा किया। योग प्रार्थना, विभिन्न योगासन, कपालभाति प्राणायाम, ध्यान, संकल्प तथा शांति पाठ संबंधी योग क्रियाओं को किया गया।ए.एन.ओ तृतीय अधिकारी भगत सिंह नेगी ने कैडेटों को योगाभ्यास करवाया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंधक हिमानी पांडे ने सभी छात्रों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी। योग के लाभ एवं महत्व पर संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। प्रधानाचार्य सीमा बर्गली ने योग का मानव जीवन में महत्व व विभिन्न आसनों का मानव शरीर के लिए आवश्यकता पर सूक्ष्म परिचय दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवक्ता भगत सिंह नेगी ने किया। उन्होने योग पर अपने व्याख्यान रखे। आदिकाल से योग के महत्व की जानकारी देते हुए आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग के महत्व को विभिन्न देशों तक पहुंचाने में भारत का अमूल्य योगदान पर विचार रखे। कार्यक्रम में कैडेट लक्ष्मी आर्य, मरियम अब्बासी, गौरव कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई। कैडेट राहुल कुमार, इस दौरान अभिषेक जोशी, हर्षित कुमार, आकाश कुमार, आशुतोष कांडपाल, वैशाली बिष्ट, निश्चय पांडे, मनीष आर्य, मोहम्मद अर्श, आदि कैडेट रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page