ग्राफिक एरा भीमताल में अंतरराष्ट्रीय छात्रों ने सीखी भारतीय संस्कृति, समापन समारोह में दी रंगारंग प्रस्तुतियाँ

ख़बर शेयर करें

भीमताल। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में आयोजित भारतीय सामाजिक-सांस्कृतिक परिवेश में अंतरराष्ट्रीय प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम (Indian Knowledge System – IKS के अनुरूप) का भव्य समापन समारोह अंतरराष्ट्रीय छात्रों की शानदार प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ।

समापन अवसर पर छात्रों ने पारंपरिक पहाड़ी नृत्य प्रस्तुत किया और साड़ी वॉक के माध्यम से भारतीय परिधान की सुंदरता को दर्शाया। इस अनूठे पाठ्यक्रम के दौरान छात्रों ने हिंदी भाषा को पढ़ना, लिखना और बोलना सीखा। साथ ही उन्होंने कुमाऊंनी पिछोड़ा बनाने की पारंपरिक कला सीखी और कुमाऊंनी चटनी व मठ्ठा भी स्वयं तैयार किया।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली पुलिस ने मरीज ला रही एम्बुलेंस को स्कॉट कर कैंची पनिराम ढाबे से 20 मिनट में भवाली नैनीबैंड छोड़ा

फार्मेसी कॉलेज द्वारा की गई मेजबानी में छात्रों को कुमाऊंनी परंपराओं के स्वास्थ्य और कल्याण से जुड़े लाभों से परिचित कराया गया। इसके अतिरिक्त, छात्रों ने मेहंदी लगाने और पान बनाने की भारतीय पारंपरिक विधियों का भी अनुभव लिया।

यह भी पढ़ें 👉  भैया दूज के दिन पुलिस ने लापता भाई को बहन से मिलाया

समापन समारोह में छात्रों ने साझा किया कि इस पाठ्यक्रम से उन्हें न केवल भारतीय संस्कृति का गहन ज्ञान प्राप्त हुआ, बल्कि विश्वविद्यालय तथा यहाँ के छात्रों से उन्हें अपार स्नेह और अपनापन भी मिला।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की मांग, सौपा ज्ञापन

इस अवसर पर कैम्पस निदेशक ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और पाठ्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। डॉ. कविता ए. जोशी, प्रभारी – कुमाऊं संस्कृति एवं विरासत केंद्र, ने सभी विशेषज्ञों, छात्रों एवं स्टाफ सदस्यों के योगदान के लिए आभार प्रकट किया।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page