मानसून के समय बदहाल पड़े विद्यालय में बच्चो को अलग से भवनों में शिक्षण करने के दिये निर्देश

ख़बर शेयर करें

ब्लॉक के कई विद्यालय पड़े बदहाल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

बेतालघाट- बेतालघाट ब्लॉक के कई प्रथामिक विद्यालय पिछले कई वर्षों से बदहाल पड़े हुवे है, जिसमे बच्चो के बैठने के लिए बने भवन भी अब खतरे के जद में आ गए है, जिसमे बजेडी धुरा, व्यासी, सुनस्यारी, मल्ली पाली, सिमराड़, नैनीचैक, खैरना, कैंची, हरतपा, भवाली सैन्टिरियम विद्यालय बदहाल पड़े हुवे है।
वही इस मानसून सत्र में बच्चों के बैठने के भवन कभी भी टूट सकते है जिसमे कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है,
जिसमे आज बेतालघाट के उप शिक्षा अधिकारी ने विकासखण्डों के 10 विद्यालय को निर्देशित किया है कि वर्तमान मानसून सत्र में जीर्ण शीर्ण विद्यालय में छात्र-छात्राओं शिक्षण कार्य उचित नहीं है अतः विद्यालय के आसपास कोई भी सुरक्षित भवन या एम एम सी के माध्यम से चयनित अन्य ग्राम सभा के भवनों में बैठाकर शिक्षण कार्य करवाया जाए तथा किसी भी दशा में जीर्ण शीर्ण भवनों ना बैठाया जाए,

जिसके चलते आज बेतालघाट के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शेखर दानी के कहा कि समय रहते उपरोक्त विद्यालय भवनों का जीर्णोधार किया गया होता तो आज ऐसी स्तिथि नहीं आती , वही पिछले तीन वर्षो से लगातार एस एम सी, बी डी सी बैठकों, अधिकारियों, सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों के माध्यम से इस खतरे का आभास कराते आया हूं, आज तक सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी, सरकार द्वारा बच्चों अभिभावकों के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस ओर ध्यान नही दिया गया तो अन्दोलन किया जाएगा ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page