भवाली में बंद रही देशी मदिरा की दुकान,अनुज्ञापी ने कहा मानसिक उत्पीड़न कर रहा आबकारी विभाग

ख़बर शेयर करें

-अनुज्ञापी ने कहा मानसिक उत्पीड़न कर रहा आबकारी विभाग

भवाली। नगर में सोमवार को देसी मदिरा की दुकान बंद रही जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। देसी मदिरा के अनुज्ञापी पीयूष मेर ने बताया कि सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। उसके बावजूद माल नहीं दिया जा रहा है। कहा कि पिछले वर्षों में कोरोना के कारण लाखों का नुकसान हुआ था। इस वर्ष 2023 24 के लिए सरकार ने दुकानों की नवीनीकरण के लिए कहा था, सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई, बावजूद उसके विभाग माल नहीं दे रहा है, हर दिन अखबारों में शराब की दुकानों के टेंडर निकल रहे हैं, कारोबार में घाटा होने के कारण लोग दुकान नहीं उठा रहे हैं, जो दुकानें चल रही हैं वह भी घाटे में है, कहा कि अधिभार निर्गम आदेश एफएल 36 काटे जाने के बाद भी निकासी नहीं दी जा रही है। विभाग की लापरवाही से नुकसान हो रहा है। विभाग ये सब कर मानसिक उत्पीड़न कर रहा है।
वहीं विदेशी मदिरा की अनुज्ञापी हिमानी पांडेय ने बताया कि एफ एल 2 में माल नहीं होने के कारण व विभाग की साइट भी नहीं चल रही है। जिससे शराब की निकासी नहीं हो पा रही है। जिससे लाखों का नुकसान हो रहा है कहा अगर नवीनीकरण शुल्क जमा नहीं किया होता तो दुकान नहीं उठाती।
आबकारी इंस्पेक्टर प्रमोद मैठानी ने बताया कि जिनकी फार्मेलिटी पूरी हो गई है उन्हें माल दिया जा रहा है। आदेश कर दिया गया है, रात तक माल आ जायेगा। विदेशी मदिरा एफ एल 2 में सभी जगह समस्या आ रही है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page