तिरछाखेत में बाघ एक साथ पाँच बाग दिखने से दहशत

ख़बर शेयर करें

तिरछाखेत ग्रामसभा में रविवार देर रात एकसाथ पाँच बाग दिखने से लोग दशहत में रहे। बाघ घरों की तरफ आते देखे गए। ग्रामीणों ने वन विभाग को बाघ आने की सूचना दी। वन विभाग की टीम गाँव मे मुस्तैद रही। क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल बिष्ट ने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक बंगाल टाइगर है। लेकिन वह विभाग ने बिना देखे अब तक कोई जानकारी नही दी। उन्होंने कहा कि एकसाथ पाँच बागों से लोगों के लिए खतरा बन गए हैं। देर रात ग्रामीण एकजुट होकर आस पास गश्त देते रहें। ग्रामीणों ने डीएफओ से गाँव मे पिंजरा लगाने की मांग की है। ग्रामीण नवीन बिष्ट ने बताया कि उन्होंने अपने सामने पाँच बाघ एकसाथ देखे, उनके शरीर मे धारिया थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह बंगाल टाइगर हो। क्षेत्राधिकारी ममता चन्द ने बताया कि देर रात तक टीम गश्त में रही। ग्रामीणों को खुद की सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया है।
टीम में सूरज सिंह बिष्ट,के सी भगत, जीवन रजवार, भुवन चन्द्र आर्य रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page