फॉलोअर्स बढ़ाने की होड़ में पुलिस की वर्दी पहनकर वीडियो बनाना पड़ा भारी

ख़बर शेयर करें

सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने की होड़ में उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर वीडियो बनाना दो युवकों को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

मामला हल्द्वानी का है, जहां दो युवक—दिनेश और दिव्यांश—ने उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर एक शॉर्ट वीडियो अपलोड किया। वीडियो में वे पुलिस निरीक्षक की वर्दी में अभिनय करते नजर आए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। मामला सामने आने पर नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग्स तस्करों पर चम्पावत पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दस करोड़ तेईस लाख चौरासी हजार रुपये की ड्रग्स बरामद

पूछताछ में दोनों युवकों ने स्वीकार किया कि उन्होंने वर्दी बाजार से खरीदी थी और यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया था। पुलिस ने दोनों को हल्द्वानी कोतवाली बुलाया और वायरल वीडियो को तत्काल हटवाया। उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत दोनों पर चालानी कार्रवाई की गई, जुर्माना भी वसूला गया और लिखित में माफीनामा लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम मन्दिर समिति ने 2.50 करोड़ का चेल आपदा राहत कोष के लिए दिए

पुलिस प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट किया कि पुलिस की वर्दी सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि मर्यादा, अनुशासन और जिम्मेदारी का प्रतीक है। इसका मजाक उड़ाना न सिर्फ कानून का उल्लंघन है बल्कि समाज में भ्रम की स्थिति भी पैदा कर सकता है। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि भविष्य में यदि कोई व्यक्ति पुलिस की वर्दी या प्रतीकों का दुरुपयोग करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page