सुबह युवक की दौड़ते समय गिरकर मौत

ख़बर शेयर करें

दोस्तों के साथ फोर्स में भर्ती की तैयारी कर रहा 15 वर्षीय एक किशोर रविवार सुबह दौड़ते-दौड़ते अचानक गिर गया। जिसे आनन-फानन से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बेतालघाट में बरसाती नाले में बहा बाइक सवार, 5 घण्टो बाद मिला शव

जानकारी के अनुसार, मूल रूप से पिथौरागढ़ वड्डा निवासी हरीश जोशी वाहन चालक हैं, जो वर्तमान में परिवार संग सितारगंज के मजरा सिसौना में रह रहे हैं। उनका हाईस्कूल में पढ़ने वाला 15 वर्षीय बेटा अनुज जोशी रोजाना की तरह रविवार सुबह अपने दो दोस्तों लकी और योगेश के साथ दौड़ने गया था। सामाजिक कार्यकर्ता हेम भट्ट ने बताया कि अनुज अपने साथियों से पीछे हो गया और अचानक चलते-चलते गिर गया। अनुज को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। एसएसआई कवींद्र शर्मा ने बताया कि अनुज के शरीर पर किसी प्रकार का कोई निशान नहीं है। लीवर संबंधी समस्या का पता चला है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page