पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 24 जुलाई को मतदान, संबंधित क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित

ख़बर शेयर करें

नैनीताल 22 जुलाई 2025 (सू.वि.): राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखंड द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में जनपद नैनीताल के विभिन्न विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण का मतदान 24 जुलाई 2025 (गुरुवार) को होगा। इसमें विकासखंड ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ एवं बेतालघाट सम्मिलित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नगारीगाँव तिरछाखेत ग्रामसभा में रजनी देवी ने सरल स्वभाव से ग्रामीणों के दिल में बनाई जगह, मिल रहा भारी समर्थन

इसके अलावा दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई 2025 (सोमवार) को विकासखंड भीमताल, हल्द्वानी, कोटाबाग और रामनगर में संपन्न होगा।

निर्वाचन कार्य को सुचारू एवं निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए इन तिथियों को संबंधित मतदान क्षेत्रों में स्थित सरकारी/अर्धसरकारी कार्यालयों, शैक्षिक संस्थानों, अर्द्ध-निजी एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही उक्त क्षेत्रों में स्थित कोषागार एवं उपकोषागार भी बंद रहेंगे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page