रामगढ़ में गुलदार ने दिन में ही दुधारू गाय को बनाया निवाला

ख़बर शेयर करें

-घर के पास पानी पी रही गाय मार डाला

-ग्रामीणों ने वन विभाग पर जताई नाराजगी

भवाली। पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। भवाली हर्षोली में हर दिन गुलदार घरों के आस पास दिखने से लोग दहशत में है। वही शुक्रवार दोपहर में ही रामगढ़ के सतोली ग्रामसभा में गुलदार ने चारा पानी पी रही दुधारू गाय को मार डाला। आनन फानन में आस पास के लोगो के शोर मचाने पर गुलदार भागा। शुक्रवार दोपहर 12 बजे पूरन राम ने अपनी गाय को रोज की तरह पानी पीने के लिए खोला। लेकिन वही घात लगाया गुलदार गाय को घसीटता हुआ दूर खेतो में ले गया। ग्रामीणों के सोर मचाने पर गुलदार भागा। लेकिन तब तक गाय ने दम तोड़ दिया। वही ग्रामीणों ने वन विभाग को फोन कर गुलदार द्वारा गाय मारने की सूचना दी। ग्रामसभा सरपंच दीपा कब्डवाल ने बताया कि लगातार गुलदार की दहशत बढ़ती जा रही है। बताया कि दो घटनाएं हर महीने हो रही है। वह विभाग को हर बार सूचना दी गई है। लेकिन गुलदार को पकड़ने की कोई कार्रवाई नही हो रही है। कहा गुलदार कभी भी मानव पर हमला कर सकता है। दिन में ही गुलदार घात लगाकर बैठ जाए रहा है। ग्रामीण पप्पू राम, आशा देवी, हेमा देवी, प्रेमा देवी ने कहा कि जल्द गुलदार को पकड़ा जाए, कहा बच्चों को घर के अंदर बन्द रखना मजबूरी हो गया है। अब दिन में गुलदार से बच्चों के स्कूल आने जाने में खतरा बना हुआ है। उन्होंने गुलदार को पकड़ने की मांग की है। वह क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि लगातार गश्त की जा रही है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गाय के मालिक को मुआवजे के मिले इसके लिए कार्रवाई की जा रही है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page