कूड़ा निस्तारण तथा स्वच्छता के मामले में राज्य में रामनगर नगर पालिका को मिला तृतीय स्थान, तथा अटल निर्मल नगर पुरुस्कार योजना में पालिका को मिला द्वितीय स्थान

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- कूड़ा निस्तारण तथा स्वच्छता के मामले में राज्य में रामनगर नगर पालिका को मिला तृतीय स्थान मिला है । वही कुमाऊ की सभी नगर पालिकाओं में केवल रामनगर नगर पालिका को ही स्वच्छता के मामले में यह सम्मान मिल पाया है,

जिसमे रामनगर पालिका के ई ओ भरत त्रिपाठी ने इस सम्मान को ले कर ख़ुशी जहीर की है। जिसमे ई ओ भरत त्रिपाठी ने बताया कि स्वच्छता पुरस्कार 2021 के तहत उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने नगर पालिका तथा एनजीओ और होटल से स्वच्छता वह कूड़ा प्रबंधन की प्रविष्टियां मांगी गई थी पालिका कैटेगरी में राम नगर पालिका को तीसरा स्थान मिला है वही उन्होंने आगे बताया कि 2 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास पर यह पुरस्कार वितरण किया गया है,

वही उनकी इस उपलब्धि पर उनके पिता राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी तथा माता दीपा त्रिपाठीने खुशी जाहिर की है, तथा उनके गांव के लोगो द्वारा भी उनकी इस कामयाबी के लिए सुभकामनाये दी है,

वही उनके गांव बारगल गरमपानी के ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक ने बताया कि उनके द्वारा किए गए कार्यों से पूरा क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है तथा उनकी कार्यों के लिए उनके पूर्व विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर तथा राजकीय इण्टर कॉलेज खैरना ने भी उन्हें सुभकामनाये दी गयी है ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page