रामगढ के क्वारब में गर्भवती महिलाओं के लिए भेजे सड़े अंडे खजूर

ख़बर शेयर करें

ब्लॉक के 26 केंद्रों में होना था वितरण

मामला सामने आते ही रोकी दी वितरण की प्रक्रिया

गरमपानी- रामगढ ब्लॉक के क्वारब आगनबाड़ी केन्द्र में बाल विकास द्वारा गर्भवती महिलाओं के पोषण के सड़े अण्डे तथा कीड़े लगे हुवे खजूर बाटने से स्वस्थ के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है, जिसमे वेंडर द्वारा सड़े अंडे तथा कीड़े लगे हुवे खजूरो का वितरण का वितरण कर दिया गया, जिसे यह मामला आगनबाड़ी कार्यकर्ती विमला जोशी के सामने आया तो तुरन्त महिलाओ को होने वाला अण्डो का वितरण रोक दिया गया, लेकिन तब तक 2 महिलाओ को खजूरों का वितरण किया जा चुका था, जिसके बाद केन्द्र में लोगो का ताता लग गया, वही इस तरह की लापरवाही होने की तुरंत सूचना आगनबाड़ी कार्यकर्ती विमला जोशी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी को दे दी गयी, जिसके बाद सभी वितरण पर रोक लगा दी गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में कलयुगी पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट

जिसमे क्वारब केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती विमला जोशी ने बताया कि 26 आगनबाड़ी केंद्रों की गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों के स्वस्थ के लिए 664 अण्डो तथा गर्भवती महिलाओं के लिए खजूरों का का वितरण किया जाना था जिन्हें कल वितरण किया जाना था लेकिन वितरण से पहले ही पेटियो से गन्दी दुर्गन्ध आने लगी जैसे ही अण्डो की पेटियां खोली गई तो लगभग सभी अण्डो पर कीड़े लगे हुवे थे, जिसके बाद इसकी सूचना बाल विकास परियोजना अधिकारी को दे दी गयी, तथा वितरण प्रक्रिया रोक दी गयी,
वही गर्भवती महिलाओ को वितरण किये गए खजूरो पर भी कीड़े मिलने की सूचना मिल रही है, जिससे महिलाओ को इसका सेवन करने रोका गया है।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में कलयुगी पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट

वही रामगढ ब्लॉक के बाल विकास परियोजना अधिकारी की प्रभारी हेमू लशपाल ने बताया कि बच्चो तथा गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले अण्डो पर कीड़े लगे होने का मामला सामने आया है, जिसमे मामला बेहद गंभीर है, जिसके लिए वेंडर को इस मामले के लिए बताया जा चुका है, लेकिन अभी तक उंसके द्वारा कोई भी जवाब नही दिया गया है, वही अन्य केंद्रों पर भी जांच की जा रही है, अगर इस तरह का मामला सामने आता है तो बच्चो के स्वस्थ से खिलवाड़ करने वाले के साथ कार्यवाही की जाएगी ।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में कलयुगी पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट

वही जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी ने बताया कि अभी इस तरह का मौखिक तथा लिखित मामल संज्ञान में नही आया है, अगर इस तरह का कोई भी मामला आता है तो सभी वस्तुवों को वापस भेज दिया जाएगा, तथा नए समान को दिया जाएगा ।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page