शिप्रा विशेष सफाई अभियान में नगर पालिका ने 2 डंपर कूड़ा निकाला

ख़बर शेयर करें

भवाली। नगर पालिका भवाली ने शिप्रा सफाई अभियान तेज किया। बीते एक सप्ताह से रामगढ़ रोड, नगर पालिका खेल मैदान के समीप शिप्रा में फैले दो डिम्पर कूड़ा करकट को शनिवार को एकत्र एक डम्पिग जोन को भेजा। इस दौरान पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा व ईओ संजय कुमार ने लोगों से शिप्रा सफाई अभियान में सहयोग करते हुए उसको स्वच्छ बनाते रखने का आह्वाहन किया।इस दौरान पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा शिप्रा के इस व्यापक सफाई अभियान से जहां शिप्रा स्वच्छ निर्मल होगी वहीं प्राकृतिक जल श्रोतों के संरक्षण व उनके रिजार्ज होने के लिए भी ये कारगर होगा।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम में व्यापारियों ने नए व्यापार मंडल के गठन का लिया निर्णय
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page