सरना में चोरों ने कॉटेज खंगाला , लाखों का सामान गायब

ख़बर शेयर करें

धारी।‌

धारी क्षेत्र के सरना गांव स्थित कॉटेज में लाखों की चोरी ।

पीडी़ता रजनी गुप्ता निवासी दिल्ली ने बताया उनका धारी क्षेत्र के सरना गांव में दो कॉटेजों में लाखों की चोरी हुई है ।
जिसमें चोर एक बंद कॉटेज का जरुरी सामान लेकर फरार हो गये । वही पूर्व माह में‌ एक अन्य कॉटेज में चोरी हुई थी। जिसकी तहरीर थाना मुक्तेश्वर के चोकी धारी में सौंपी गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम में पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

अब हाल चोरी की
तहरीर थाना मुक्तेश्वर में सौंपी गई है।

पीडी़ता बुजुर्ग रजनी गुप्ता ने बताया 7 सितम्बर को देर रात वह अपने पति व बेटे के साथ दिल्ली से सरना आई ।

अगली सुबह 8 सितम्बर को उन्होंने अपने परिवार के ही दूसरे कॉटेज नम्बर 2 में मुख्य गेट व पीछे का दरवाजा खुला देखा व रोशनदान का कांच टूटा मिला ।‌ संभवत: चोर कांच तोड़ अंदर घुसे उसके बाद पीछे के दरवाजे से लाखों फर्नीचर व किचन सामान लेकर फरार हो गये ।‌
चोरी हुये सामान में दो डबल बैड , गद्दे ,बैडशीट ,सोफा सैट व किचन ,गीजर आदि लाखों का सामान शामिल है ।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली पालिकाध्यक्ष ने किया विकास कार्यो का निरीक्षण

बुजुर्ग रजनी गुप्ता ने बताया फरवरी 2024 में भी एक कॉटेज में चोरी हुई थी जिसकी तहरीर थाना चौकी धारी में दी थी । जिसका पुलिस को सुराग नही मिला था ।

बुजुर्ग रजनी गुप्ता ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस मामले को गम्भीरता नही ले रही है ।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा भीमताल के एनएसएस स्वयंसेवक आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के लिए चयनित

वहीं पूर्व में बुजुर्ग दंपति द्वारा कुछ स्थानीय ग्रामीण युवकों को पेड़ नही काटने को‌ कहा । जिस पर युवक भड़क गये । जिसमें युवकों कहासुनी भी हुई थी । आरोप है बुजुर्ग दंपति के कॉटेज के जल स्रोत में क्षति पहुचाई गई थी।

वही थाना अध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी ने बताया सरना कॉटेज
में चोरी तहरीर थाना मुक्तेश्वर दर्ज की है। पुलिस कारवाई कर रही है जल्द ही इसके नतीजे पर पहुंच इसका परिणाम दिया जायेगा ।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page