सरना में चोरों ने कॉटेज खंगाला , लाखों का सामान गायब

ख़बर शेयर करें

धारी।‌

धारी क्षेत्र के सरना गांव स्थित कॉटेज में लाखों की चोरी ।

पीडी़ता रजनी गुप्ता निवासी दिल्ली ने बताया उनका धारी क्षेत्र के सरना गांव में दो कॉटेजों में लाखों की चोरी हुई है ।
जिसमें चोर एक बंद कॉटेज का जरुरी सामान लेकर फरार हो गये । वही पूर्व माह में‌ एक अन्य कॉटेज में चोरी हुई थी। जिसकी तहरीर थाना मुक्तेश्वर के चोकी धारी में सौंपी गई थी।

अब हाल चोरी की
तहरीर थाना मुक्तेश्वर में सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ बस अड्डे जीर्णोद्धार को सांसद अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री को सौपा पत्र

पीडी़ता बुजुर्ग रजनी गुप्ता ने बताया 7 सितम्बर को देर रात वह अपने पति व बेटे के साथ दिल्ली से सरना आई ।

अगली सुबह 8 सितम्बर को उन्होंने अपने परिवार के ही दूसरे कॉटेज नम्बर 2 में मुख्य गेट व पीछे का दरवाजा खुला देखा व रोशनदान का कांच टूटा मिला ।‌ संभवत: चोर कांच तोड़ अंदर घुसे उसके बाद पीछे के दरवाजे से लाखों फर्नीचर व किचन सामान लेकर फरार हो गये ।‌
चोरी हुये सामान में दो डबल बैड , गद्दे ,बैडशीट ,सोफा सैट व किचन ,गीजर आदि लाखों का सामान शामिल है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को मिले नए महानिदेशक

बुजुर्ग रजनी गुप्ता ने बताया फरवरी 2024 में भी एक कॉटेज में चोरी हुई थी जिसकी तहरीर थाना चौकी धारी में दी थी । जिसका पुलिस को सुराग नही मिला था ।

बुजुर्ग रजनी गुप्ता ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस मामले को गम्भीरता नही ले रही है ।

यह भी पढ़ें 👉  जिन लोगों ने भूमि धार्मिक प्रयोजन के लिए ली है लेकिन उसका प्रयोग होटल, रिसॉर्ट आदि में हो रहा है तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाए,कुमाऊँ आयुक्त

वहीं पूर्व में बुजुर्ग दंपति द्वारा कुछ स्थानीय ग्रामीण युवकों को पेड़ नही काटने को‌ कहा । जिस पर युवक भड़क गये । जिसमें युवकों कहासुनी भी हुई थी । आरोप है बुजुर्ग दंपति के कॉटेज के जल स्रोत में क्षति पहुचाई गई थी।

वही थाना अध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी ने बताया सरना कॉटेज
में चोरी तहरीर थाना मुक्तेश्वर दर्ज की है। पुलिस कारवाई कर रही है जल्द ही इसके नतीजे पर पहुंच इसका परिणाम दिया जायेगा ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page