फिल्मों में चोर पुलिस का खेल सही लगता था अब असल जिंदगी में भी ये कहानियां दोहराई जा रही है। यहां रोडवेज स्टेशन में चोरों का गिरोह फिर सक्रिय हो गया है । सोमवार को हल्द्वानी रोडवेज बस से परिवार संग रामनगर जा रहे एक पुलिस कर्मी के बैग से जेवर चोरी हो गए थे । पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद मंगलवार को पुलिस ने रोडवेज स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी । उसमें पुलिस कर्मी के बैग से जेवर चोरी की घटना का पता नही फुटेज में आया है कि बैग से जेवर चोरी करने वाला व्यक्ति पुलिस कर्मी और उसके परिवार के इर्द गिर्द घूम रहा था। जब वे बैग बस की डिग्गी में रखने गए तब भी वे उनके पास ही नजर आया हैलेकिन परिचालक ने लोकल सवारी होने के चलते उन्हें बैग साथ ही रखने को कह, ऐसे में बस के अंदर जाते से उस व्यक्ति ने उनसे बैग ले लिया, रोडवेज अधिकारियों ने बताया है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने आए पुलिस कर्मी ने बताया कि संबंधित व्यक्ति ने उनका बैग आगे रखकर उनको पीछे बैठने को कहा । रोडवेज कर्मी समझकर वे पिछली सीट पर बैठ गए, लेकिन जब रामनगर जाकर बैग देखा तो उसकी काटी हुई थी और जेवर के डब्बे खाली थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें