पिछले दिनों मूसलाधार वर्षा के कारण भीमताल क्षेत्र में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बारिश से स्थिति का संज्ञान लेते हुए बताया कि अतिक्रमण के कारण जलभराव से कलवटों, नालों से सुचारू रूप से पानी की निकासी नहीं हो पाई थी।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जलभराव की समस्या को गम्भीरता से लेते हुये कलवटों, नालों की स्थिति एवं इन पर हुये अतिक्रमण को चिन्हित करने हेतु चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवाली, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भीमताल, सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा नामित अभियंता एवं तहसीलदार नैनीताल सदस्य रहेंगे।
जिलाधिकारी गर्ब्याल ने समिति को निर्देश दिये हैं कि समिति भीमताल मे कलवटों, नालों को खुलवाये जाने का कार्य सुनिश्चित करेगी तथा जिन स्थानों पर अतिक्रमण हो रखा है उन स्थानों को चिन्हित करते हुये अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें