भवाली। नगर के समाजसेवी गणेश पन्त ने भी निकाय चुनाव में दावेदारी कर दी है। नेत्रहीनों का सहारा भवाली बने गणेश पंत 1993 से निस्वार्थ भाव से दिन रात ऐसे नेत्रहीनों की मदद कर रहे हैं जो देख नहीं सकते और जिनकी आखो में मोतियाबिंद है उन्हें गणेश निःशुल्क ऑपरेशन के जरिये नई ज्योति दे रहे हैं। उन्होंने 1700 स्कूली बच्चो का निःशुल्क नेत्र प्रशिक्षण भी किया है। गणेश एक साधारण परिवार से है भवाली में पंत ऑप्टिकल के जरिये लोगो की आखों को नई रोशनी दे रहे हैं। जिनके निःस्वार्थ भाव व अच्छे प्रशिक्षण को देखते हुवे लोगो की भीड़ इनसे नेत्र प्रशिक्षण कराने
रहे हैं जिससे समाज में किसी को भी आँखों से देखने मे कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। तो वही वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण कपिल बताते हैं कि गणेश पंत नेत्रहीनों के लिए विगत कई वर्षों से मोतियाबिंद के ऑपरेशन कर लोगो को नई ज्योति दे रहे है। उन्होंने कहा ऐसे सख्स को सरकार द्वारा बड़े मंच से सम्मानित करना चाहिए जिससे कि पंत को आगे भी प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने बताया पंत एक साधारण परिवार से है बावजूद उसके
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें