हरिद्वार/पथरी के शाहपुर गांव में शनिवार रात को मेले के दौरान एक युवक की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रविवार को हत्या का मुकदमा दर्ज किया। हत्या की वजह व्हाट्सएप ग्रुप में उपजे विवाद को बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात को शाहपुर स्थित एक धार्मिक स्थल पर मेला चल रहा था। इसमें 21 वर्षीय सरबजीत उर्फ गोलू पुत्र धर्म सिंह निवासी शाहपुर ने 22 वर्षीय रविंद्र उर्फ अमन पुत्र अर्जुन निवासी नसीरपुर पर तलवार से हमला कर दिया। तलवार रविंद्र की गर्दन पर लग गई। इससे रविंद्र जमीन पर गिर गया। यह देख मेले में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रविंद्र को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली। रविंद्र हत्याकांड की मुख्य जड़ व्हाट्सऐप ग्रुप पर हुआ विवाद निकलकर आई है। दरअसल, मृतक रविंद्र के नजीबाबाद निवासी नाबालिग ममेरे भाई की 15 दिन पहले सरबजीत के साथ व्हाट्सएप ग्रुप में किसी बात को लेकर बहस हुई थी। इसे लेकर शनिवार को मेले में शाहपुर आए रविंद्र के ममेरे भाई की पिटाई कर दी गई। रविंद्र ने जब भाई का बचाव किया तो उसे अपनी जान गंवानी पड़ी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें