गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में रोज कोई ना कोई हादसा हो रहा है, जिसमे आज सुबह 3 बजे सुबह हलद्वानी से अल्मोड़ा की तरफ जा रहा फलों तथा सब्जियों से भरा हुआ ट्रक सुयालबाड़ी बाजार में पहुँचते ही अचानक बाजार के बीचों बीच असुंतलित हो कर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमे वहान चालक सूझबूझ दिखाते हुवे वहान गिरते ही वहान से कूद लगा दी गयी, जिससे चालक की जान बच सकी, वही हादसे के बाद चालक को मामूली चोट आई , जिसे बाजार से ही प्रथमिक उपचार कर लिया गया , वहान गिरने से कुमाऊँ की तरफ जा रही सारी सब्जिया तथा फल खाई में ही बिखर गए ,
वही दूसरी घटना में रातीघाट में हलद्वानी से अल्मोड़ा की तरफ आ रहे ट्रक तथा बागेश्वर हलद्वानी की तरफ जा रहे ट्रक में सुबह 5: 30 बजे आमने सामने जोरदार भिडन्त हो गयी, जिसमे 1 वहान भिडन्त के बाद पहाड़ी पर जा टकराया, वही भिडन्त के बाद चालक को मामूली चोट आई, वही सड़क पर लम्बा जाम लग गया, वही लोगो द्वारा इस हादसे की खबर खैरना चौकी में दी गयी जिसके बाद खैरना चौकी के इंचार्ज दिलीप कुमार द्वारा मौके पर पहुँचा गया , तथा दोनो वाहनों को सड़क से अलग कर जाम खुलवाया गया,
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें