आईजी कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल ने भारत नेपाल सीमा का निरीक्षण किया

ख़बर शेयर करें

ऊधमसिंहनगर से लगे भारत -नेपाल सीमा मेलाघाट का निरीक्षण

आई.जी. कुमायूँ श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने बुधवार दिनांक को स्वयं ऊधमसिंहनगर से लगे भारत -नेपाल सीमा मेलाघाट की चैकिंग कर एस0एस0बी0 एवं पुलिस के अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की और ज़मीनी हालात का जायज़ा लिया। और ग्राम वासियों से भी वार्ता की गई , अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए-

“सीमांत सुरक्षा का संकल्प – जनता की सुरक्षा से समझौता नहीं” – आई.जी. अग्रवाल

“थाना-चौकियों की मजबूती, हर संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई”

“प्रहरी की आँखों से नहीं छूटेगा कोई संशय”

“सीमांत ग्रामों के सहयोग से मजबूत होगा सुरक्षा चक्रव्यूह”

नेपाल सीमा पर सतर्कता एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कुमायूँ पुलिस पूरी तरह मुस्तैद

भारत-नेपाल सीमा पर हालात को देखते हुए कुमायूँ पुलिस ने सुरक्षा के मोर्चे पर कमर कस ली है। भारत सरकार और उत्तराखण्ड सरकार के निर्देशों के तहत सीमा पर सतर्क निगरानी बढ़ा दी गई है। कुमायूँ के तीन सीमावर्ती जनपद – ऊधमसिंहनगर, चम्पावत और पिथौरागढ़ – में पुलिस, एस.एस.बी., वन विभाग और ग्राम चौकीदारों की संयुक्त टीम चप्पे-चप्पे पर नज़र रख रही है।

यह भी पढ़ें 👉  महर्षि विद्या मंदिर में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

आई.जी. कुमायूँ श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने स्पष्ट कहा कि सीमा सुरक्षा सबका सामूहिक दायित्व है। इसी कड़ी में भारत-नेपाल बार्डर पार आने-जाने वालों का गहनता से सत्यापन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम में व्यापारियों ने नए व्यापार मंडल के गठन का लिया निर्णय

सीमावर्ती थाना-चौकियों को और अधिक मज़बूत किया गया है। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि हर गतिविधि पर पैनी नज़र रखी जाए और किसी भी संदिग्ध हलचल पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

आई.जी. कुमायूँ ने सीमा से सटे गांवों और कस्बों के लोगों से संयम और सहयोग बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन पूरी चौकसी में है और जनता की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अफ़वाहों पर ध्यान न दिया जाए।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर श्री मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट एसएसबी श्री मनोहर, एसपी क्राइम सुश्री निहारिका तोमर सहित पुलिस एस एस बी के आला अधिकारी मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page