राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का विलय किया तो बच्चे छोड़ देंगे पढ़ाई

ख़बर शेयर करें

भवाली। तल्ला रामगढ स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को राजकीय इंटर कॉलेज रामगढ में विलय करने की तैयारी की जा रही है। जिससे नाराज होकर छात्राओं ने पढ़ाई छोड़ने की बात कही है। छत्राओं व उनके अभिभावकों ने कहा खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख कहा है कि छत्राओं से कहा जा रहा है। कि विद्यालय का जल्द विलय किया जाएगा। कहा कि पूर्व में विद्यालय हाईस्कूल तक ही था, अभिभावको के प्रयास के बाद इंटरमीडिएट तक हुआ है। कहा बालिकाओं की शिक्षा के लिए जितना अच्छा वातावरण बालिका विद्यालय में होता है। उतना विलय करने पर नही होगा। छात्राएं बालिका विद्यालय में खुद को सुरक्षित सहज महसूस करती है। और अध्यापिकाओ को अपनी समस्या बताती है। उन्होंने आगे कहा कि बालिका विद्यालय ही छत्राओं के लिए ठीक है। और यही शिक्षा दिए जाने का समर्थन करते है। छात्राएं भी विद्यालय का विलय नही चाहती। और विलय करने पर पढ़ाई छोड़ने की बात कह रही है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page