-वन विभाग ने सातताल रानीबाग क्षेत्र का किया निरीक्षण
भवाली। डीएफओ चन्द्र शेखर जोशी के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी, वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने टीम गठित कर चेकिंग अभियान चलाया । उन्होंने कहा कि शिकायत मिल रही थी कि सातताल में बर्ड वाचिंग,बर्ड हाइट की शिकायत लगातार मिल रही थी। जिस पर क्षेत्र का निरीक्षण कर होटल रिसार्ट संचालकों को बर्ड वाचिंग, बर्ड हाइट के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि अगर बर्ड हाइट बर्ड वाचिंग की गतिविधियां होने की शिकायत मिली तो वन्य जीव संरक्षण 1972 के तहत कार्रवाई की जाएगी। बताया कि सातताल बर्ड वाचिंग क्षेत्र के आस पास लगातार गशत की जा रही है। इसके अलावा वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने रानीबाग एचएमटी क्षेत्र में लोगो को बर्ड वाचिंग नही करने को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि सातताल, सूर्या गाँव रानीबाग क्षेत्र में रात्रि गश्त करने के लिए कर्मचारियों से कहा गया है। कहा इस तरह की प्रक्रिया करता कोई भी मिला तो कार्रवाई की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें