आपदा पीड़ितों को जमीन नही मिली तो करेंगे आमरण अनशन

ख़बर शेयर करें

भवाली। तल्ला रामगढ़ में पिछले साल 18 अक्टूबर को आई आपदा से पीड़ित लोगों को अब तक मुआवजा जमीन नही मिली है। सात पीड़ित परिवार सालों से किराए व सरकारी खस्ता हाल भवनों में रहने को मजबूर हैं। जिनके मकान आपदा में बह गए उन्हें सरकार कुछ मुआवजा देकर भूल गई। सामाजिक कार्यकर्ता भुवन दरमवाल, देवेंद्र मेर ने कहा कि सरकार जिला प्रशासन की लापरवाही से अब तक पीड़ितों को उनका घर नही मिला है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आपदा पीड़ितों को अबतक धोखे में रखा है। पीड़ित जल्द जमीन मिलने पर अपने घर बनाने की आस लगाए बैठे हैं। कहा कि जल्द जमीन नही मिली तो आमरण अनशन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन सरकार की होगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page