दहेज में बुलेट नही मिली तो दे दिया तलाक

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के वनभूलपुरा निवासी एक पति ने दहेज में बुलेट नही मिलने पर पत्नी को व्हाट्स ऐप पर ही तीन तलाक दे दिया। बल्कि अत्याचारी पति ने पत्नी को मातृत्व सुख से भी वंचित रखा। पीड़िता महिला ने दहेज के लिए शादी के बाद से प्रताड़ित करने का ससुरालियों पर आरोप लगाया है। साथ ही पीड़िता ने अपने पति पर अप्राकृतिक संबंध बनाने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता के पति समेत सास और जेठ पर मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष बनने भगवत प्रसाद को भवाली, भीमताल की जनता ने दी शुभकामनाएं

रविवार को इंद्रानगर, वनभूलपुरा निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 23 मई 2022 को उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज से वनभूलपुरा निवासी युवक के साथ हुई थी। पीड़िता के मुताबिक सामर्थ्य के हिसाब से उनके परिवार ने ससुरालियों को दहेज दिया था। आरोप है कि इसके बावजूद शादी के बाद से उसका पति, सास और दो जेठ लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। ससुरालियों पर पीड़िता ने दहेज के लिए मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़िता ने लगातार दो साल से बुलेट बाइक के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। कहा कि उसे मायके पक्ष से दो लाख रुपये दिलवाने के लिए दबाव बना रहे हैं। वहीं पीड़िता ने पति पर विरोध करने के बाद भी अप्राकृतिक संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं। कहा कि बीते कुछ महीनों से परिवार से अलग होकर वह वनभूलपुरा में ही पति के साथ किराए के कमरे में रह रही थी। आरोप है कि 2 अगस्त को उसका पति यह कहकर उसे छोड़कर चला गया, जब तक बुलेट की मांग पूरी नहीं होती, वह अलग रहेगा। पीड़िता ने पति पर इस दौरान व्हाट्स ऐप पर ही तीन तलाक देने समेत जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति व उसके परिवारवालों के खिलाफ खिलाफ केस दर्ज किया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page