हाइवे पर हुवा बड़ा हादसा, 1 महिला की मौत के साथ 10 लोग हुवे घायल

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के छड़ा के पास चमड़िया में आज दिन में 1 बजे हलद्वानी से अल्मोड़ा जा रही बस तथा अल्मोड़ा से हलद्वानी की तरफ जा रही स्विफ्ट कार की आपसी भिड़तं होने के चलते केमू बस अनियंत्रित हो कर सड़क के बीचों बीच पलट गई, हादसे के बाद बस में सवार सभी 26 लोगो की चीख पुकार निकल गयी,
जैसे ही स्थानिय लोगो ने हादसे को देख तो सभी लोग बस में सवार लोगो को बचाने के लिए बस की तरफ दौड़ पड़े, तथा इसकी सूचना खैरना चौकी को दी गयी, वही स्थानिय लोगो ने तुरंत सभी बस में लोगो को बस के शीशे तोड़ कर बाहर निकाला गया, वही सभी 11 घायलों को निजी तथा 108 के माध्यम से समुदियाक स्वस्थ केन्द्र गरमपानी पहुँचाया गया, जहाँ डॉ के द्वारा 1 महिला को मृत घोषित कर दिया गया। वही घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा, तहसीलदार मनीषा बिष्ट तथा भीमताल सी ओ नितिन लोहानी मौके पर पहुँच गए।
वही प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे की वजह दोनों वाहनो की तेज रफ्तार तथा कार चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है ।

जानकारी के अनुसार आज सुबह 1 बजे चमड़िया के पास एक केमू बस तथा स्विफ्ट कार की आपस मे जोरदाद भिड़तं हो गयी, वही भिड़तं के बाद बस अनियंत्रित हो कर सड़क के बीचों बीच जा गिरी, वही बस के सड़क में गिरते ही बस में बैठे लोगों की चीख पुकार निकल गयी, बस के सड़क पर गिरते ही आस पास के मदद के लिए पहुँच गए, जिसके बाद आस पास के लोगो द्वारा बस के शीशे तोड़ कर सभी घायलों को बस से बाहर निकाला गया तथा इस घटना की सूचना खैरना चौकी में दे दी गयी, सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी दिलीप कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँच गए, तथा सभी घायलों आकांक्षा यादव पुत्री वीरेंद्र यादव उम्र 13 वर्ष निवासी नगला पंतनगर , पूजा धामी पुत्री पुरन सिंह उम्र 19 वर्ष दिनेशपुर रुद्रपुर, नमन बिष्ट पुत्र नरेंद्र सिंह उम्र 9 वर्ष ज्योलिकोट, संजू कार्की पत्नी नरेंद्र सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ज्योलिकोट, विक्की पुत्र उमेश सिंह उम्र 14 वर्ष निवासी हलद्वानी, त्रिलोक सिंह पुत्र केसर सिंह उम्र 60 बर्ष निवासी निवासी बलम डोबा , डी बलराज पुत्र नरसिमन उम्र 49 निवासी हैदराबाद, देवकी देवी पत्नी बंसीधर उम्र 75 निवासी हलद्वानी, रीना देवी पत्नी उमेश कुमार उम्र 35 निवासी हलद्वानी, चन्दन सिंह पुत्र गुमान सिंह उम्र 47 निवासी बलम डोबा तथा मुन्नी देवी पत्नी भुवन चन्द्र उम्र 55 वर्ष निवासी हलद्वानी को समुदियाक स्वस्थ केन्द्र खैरना पहुँचाया गया,
जहाँ मुन्नी देवी को डॉ द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, जहाँ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया, वही 6 घायलों को प्रथमिक उपचार के बाद चोटों को गम्भीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

वही महिला की मौत की खबर सुन उनके घर के लोग सीधा समुदियाक स्वस्थ केन्द्र खैरना पहुँच गए।

वही चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार ने बताया कि दिन में 1 बजे बस और कार की आपसी भिड़ंत हो गयी थी जिसमें बस अनियंत्रित हो कर सड़क के बीचों बीच ही पलट गई, जिसमे 26 यात्री सवार थे जिसमें 1 महिला की मौत हो गयी वही 10 लोग घायल हो गए जिसमे 6 लोगो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है । वही मृतक महिला के पोस्टमॉर्टम के लिए पंचनामे की तैयारी की जा रही है ।

वही इन दौरान राजस्व उपनिरक्षक विजय नेगी, प्रयाग जोशी, आनन्द राणा, हरीश बिष्ट तथा एस डी आर एफ की टीम मौजूद रही ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page