भवाली। नगर के पॉलिका बैंकट हॉल में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुमित लोहनी के निर्देशन व नगर यूथ अध्यक्ष अफसर अली के नेतृत्व में स्व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अतिथियों ने स्वपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा में फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वही काशी चैरिटेबल ब्लड बैंक काशीपुर ने शिविर में युवाओं को रक्तदान के लिए जागरूक किया। जिलाध्यक्ष सुमित लोहनी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। कहा कि जो भी रक्त इकठ्ठा होगा उसे देश को ऐसे हालतों पर राहत के तौर पे देंगे। जिससे किसी का जीवन बच सके। कहा कि 30 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया। यूथ अध्यक्ष अफसर अली ने कहा कि पहलगाम में हमले में मारे गए लोगो को नमन किया गया। कहा कि रक्तदान महादान है। जरूरत पड़ने पर रक्त पहुँचाया जाएगा। जिसके लिए युवाओ को जागरूक किया गया है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष पंकज आर्य यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुमित लोहनी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष खष्टी बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पाण्डे, सभासद रामनगर सचिन कुमार आर्या, विधानसभा अध्यक्ष अमित कुमार, हर्षित उप्रेती, नितिन प्रधान, कमलेश बिष्ट, ऋतु, पवन रावत, कबीर साह, संजय टम्टा, सौरभ कुमार, तुसार कुमार, हिमांशु, रोशन कुमार, रमेश आर्य, पारश आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें