भीमताल। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की टीम ने धारी स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने बताया कि अंकुर रेस्टोरेंट में एक घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग पाए जाने पर इस घरेलू सिलेंडर को जब्त किया गया इसके अतिरिक्त रेस्टोरेंट में उचित साफ सफाई नहीं पाए जाने पर प्रतिष्ठान के प्रबंधक को फटकार लगाई। इसके पश्चात बिष्ट रेस्टोरेंट में भी एक घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग पाए जाने पर मौके पर ही इस घरेलू गैस सिलेंडर को जब्त किया गया। जब्त किए सिलेंडर सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर ही प्रबंधक भवाली गैस सर्विस भवाली की
सुपुर्दगी में दिए गए। तथा उन्हें निर्देश दिए कि इसमें किसी प्रकार की छेड़छाड़ न करें और न्यायालय अथवा उच्च अधिकारियों के मांगे जाने पर प्रस्तुत करेंगे। यद्यपि अधिकांश प्रतिष्ठानों में व्यवसायिक सिलेंडरों का ही उपयोग होना पाया गया। सभी प्रतिष्ठान स्वामियों को रेस्टोरेंट में उचित साफ सफाई का ध्यान देने की हिदायत दी गई। इस मौके पर उनके साथ पूर्ति निरीक्षक धारी सुनीति रावत भी थी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग को रोकने के लिए जांच अभियान चलाया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें