भवाली। पहाड़ के लोगो को अब स्कूटी लेने के लिए हल्द्वानी व अन्य शहरों के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। भवाली नैनीताल रोड़ में प्रबंधक आलोक शर्मा ने होंडा शोरूम और एमेजॉन बैटरी शोरूम खोल लिया है। शुक्रवार को मुख्य अतिथि विधायक सरिता व विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पाण्डे के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगो ने मिलकर शोरूम का उद्घाटन किया। विधायक सरिता आर्य ने कहा कि नगर में शोरूम खुलने से भवाली व आस पास की ग्रामीण जनता को इसका लाभ मिलेगा। लोगो को सर्विस भवाली में ही मिल जाएगी। उन्होंने प्रबंधक आलोक शर्मा को शुभकामनाएं दी। प्रबंधक आलोक शर्मा ने कहा कि होंडा ग्राहकों को हमेशा बेहतर सेवा देती आई है। और अब पहाड़ में लोगो को सेवा देगी। जिससे अब लोगो का हल्द्वानी व अन्य शहरों में जाने से समय भी बचेगा। इस दौरान पंकज अद्वेती, पंकज निगलटिया, राहुल सती, महेंद्र सिंह बिष्ट, सुनील कुमार आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें