होली खेलने आया था घर, भाई के खून से खेल गया होली

ख़बर शेयर करें

हरियाणा से होली खेलने के लिए अपने घर आया युवक ने भाई के खून से हाथ रंग डाले। बेरीनाग के नाघर गांव में हुई इस वारदात के पीछे भी शराब ही मुख्य वजह बनकर सामने आई है। शराब का नशा मेहता परिवार आजीवन का गम दे गया। शराब का नशा एक सदस्य की हत्या का कारण बन गया। शराब के कारण एक भाई की जान चली गई तो दूसरा अपराधी बन गया। नाघर गांव में रहने वाले दोनों भाई बालम मेहता और नरेंद्र मेहता के बीच पूर्व से कोई बड़ा विवाद नहीं रहा। बल्कि नरेंद्र के विवाह होने के दो वर्ष बाद भी दोनों भाइयों का परिवार संयुक्त तौर पर रहता है। हरियाणा में एक निजी कंपनी में कार्य करने वाला बालम यहां होली की खुशियां अपने पूरे परिवार के साथ मनाने गांव पहुंचा। करीब एक सप्ताह पहले ही वह गांव आया। सभी लोग खुशी-खुशी रंगों के पर्व होली मना रहे थे, लेकिन बीते रोज शनिवार शाम हुई इस घटना ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। पुलिस के मुताबिक घटना के दौरान बालम शराब के नशे में चूर था और नशे में वह कब अपने भाई की जान का दुश्मन बन बैठा, यह उसे भी पता नहीं चला।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page