बिना अनुमति के सड़को के किनारे लगाई होर्डिंग्स हटाई जाएंगी

ख़बर शेयर करें

नैनीताल,
कुमाऊँ के आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय राजमार्गों समेत विभिन्न सड़क मार्गों पर बिना अनुमति लगाए गए व्यावसायिक विज्ञापनों व होर्डिंग्स को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे बड़े व चमकदार विज्ञापन सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंभीर खतरा पैदा करते हैं और चालक का ध्यान भटकाने के कारण दुर्घटना की संभावनाएँ बढ़ जाती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक सड़क हादसा::दो कारो की टक्कर में पाँच की मौत

आयुक्त ने पुलिस, वन, परिवहन, सड़क निर्माण सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर पाया कि विशेष रूप से हल्द्वानी–नैनीताल तथा हल्द्वानी–भीमताल मार्गों पर बिना अनुमति लगे व्यावसायिक विज्ञापन बड़ी संख्या में मौजूद हैं। इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन रोकने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे सभी विज्ञापनों को हटाना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  रोडवेज स्टेशन के पास नवजात का शव मिला

उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगे बिना अनुमति वाले सभी व्यवसायिक विज्ञापनों को एक सप्ताह के भीतर हटाया जाए और इस संबंध में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  मुक्तेश्वर में भारतीय पशुचिकित्सा अनुसन्धान संस्थान में 136 वां स्थापना दिवस मनाया

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page