सोने-चॉदी के जेवरात व अवैध तमंचा, कारतूस व बिना नम्बर मोटर की साइकिल समेंत दबोचा गया युवक जब निकाला कुख्यात हिस्ट्रीसीटर तो पुलिस भी सन्न में रह गई।
लालकुआँ के हल्दूचौड़ क्षेत्र में गत 18 जून को गीता जोशी निवासी बमेटा बंगर, हल्दुचौड़ द्वारा कोतवाली लालकुआँ में तहरीर दी कि अज्ञात चोरों द्वारा दिन में घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए हैं। इस पर थाना लालकुआँ में धारा:- 305(।)/331(1) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश* पर, एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी लालकुआँ श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण और 30 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई।
। दिनांक 01/07/2025 को अथक प्रयाद के उपरान्त 02 अभियुक्तों को हल्दुचौड़ क्षेत्र में चोरी का माल बेचने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चोरी गए जेवरात व एक देशी तमंचा व जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्तों के पास से एक बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें