नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान अगस्त में नैनीताल में हुए कथित अपहरणकांड की जांच रिपोर्ट से हाईकोर्ट असंतुष्ट

ख़बर शेयर करें

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान अगस्त में नैनीताल में हुए कथित अपहरणकांड की जांच रिपोर्ट से हाईकोर्ट असंतुष्ट है। शुक्रवार को सरकार ने सीलबंद जांच रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट से असंतुष्ट हाईकोर्ट ने सीआईडी से अगली सुनवाई तक नए सिरे से रिपोर्ट पेश करने को कहा। निवर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करने को कहा है। अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी।

यह भी पढ़ें 👉  पेट्रोल पंप पर मिली खामिया, संचालक पर 20 हजार का जुर्माना

नैनीताल जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान 14 अगस्त को हुए बवाल, पांच जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण, एक मत पत्र पर ओवरराइटिंग का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष चुनाव कराने को दायर जनहित याचिका पर शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी. नरेंदर और न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ ने सुनवाई की। जांच अधिकारी ने कोर्ट को बताया कि अभी तक 27 लोगों के बयान दर्ज करा लिए गए हैं। हथियारों का प्रयोग करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page