छडा खैरना की पेयजल योजना स्वीकृत होंने से विधानसभा में हर्ष का महौल

ख़बर शेयर करें

भवाली अतिशीघ्र ही छडा खैरना की जनता को पानी की कमी से नही जूझना नही पड़ेगा स्थानीय विधायक के अतिरिक्त प्रयासों स्थानीय जनता को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कार्यलय अधिशासी अभियंता द्वारा विभिन्न चरणों मे 3 करोड़ 62लाख की निविदा आमंत्रित की गई है जिससे आम जनता में हर्ष हैं स्थानीय विधायक के पेयजल की समस्या दूर करने पर ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी ,मंडल अध्यक्ष रमेश सुयाल व भाजपा के कार्यकतायो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक द्वारा स्वीकृत इस योजना से क्षेत्र में पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान निकलेगा ओर पेयजल की कोई समस्या नही रहेगी विधायक सरिता आर्य का कहना है कि विभाग द्वारा निविदा आमंत्रित की गई है निविदा स्वीकृत होते ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा और स्थानीय जनता की पेयजल की समस्या सुलझ जाएंगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page