मातृशक्ति का स्वस्थ समाज के निर्माण में अहम योगदान डाo हरीश सिंह बिष्ट
भीमताल ब्लॉक में बाल विकास परियोजना के तत्वाधान में आयोजित माह पोषण कार्यक्रम का मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट , सीडीपीओ डाo रेनू मर्तोलिया ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। ब्लॉक प्रमुख ने बाल विकास द्वारा कराए जा रहे पोषण अभियान पर सभी मात्र शक्ति के लिए स्वस्थ आहार समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहता है।प्रमुख ने उपस्थिति माताओं को अपने बच्चो पर अनावश्यक बोझ ना डालने को कहा बच्चो को उनकी रुचि के अनुसार ढालने पर जोर दिया उन्होंने बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना के विषय में उपस्थित लाभार्थी वर्ग को जानकारी प्रदान की।इस कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई,बच्चों का अन्नप्राशन, किशोरी बालिका एवं आंगनबाड़ी से स्कूल पूर्व शिक्षा प्राप्त करने वाले नौनिहालों को तथा विभागीय कार्यो में प्रशंसनीय योगदान हेतु क्षेत्रीय परिवेक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया गया।साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रंगारंग स सांकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में बाल विकास विभाग से उत्कृष्ट कार्य करने व कोरोनाकाल में जान की परवाह किए बिना कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्य कार्तियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संचालन क्षेत्रीय परिवेक्षक बबली हुसैन ने किया इस कार्यक्रम में हेमा मासीवाल सुपरवाइजर भवाली कमला रैकवार सुपरवाइजर ज्योलिकोट दूरदर्शन से गीतेश त्रिपाठी,श्रीमती रेणु मेहरा , सुनीता आर्य ,इंदु भगत , गीतिका, रीता, सुनीता आर्य ,अंजू साह, सरोज कुलियाल रमा पांडे,बीडीओ किशन राम, आदि उपस्थित रहे बाल विकास विभाग टीम एवं लाभार्थी वर्ग मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें