सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी आंदोलन का ऐलान कर दिया। यदि एक सप्ताह के भीतर केंद्र सरकार इस विषय पर कोई निर्णय नहीं करती तो रावत प्रदेश भर में गैर राजनीतिक अभियान शुरू करेंगे। इसमें वो सैन्य स्मारकों से पदयात्राएं करेंगे और वो भी नंगे पांव।रावत ने कहा कि यह यात्रा 100 मीटर की भी हो सकती है और 1000 मीटर की भी। जितना मुमकिन हो पाएगा, उतना चला जाएगा। इस यात्रा में रावत अपने उन्हीं साथियों को शामिल करेंगे, जिनकी आयु 70 वर्ष पूरी हो चुकी होगी।
पूर्व सीएम रावत ने कहा कि, इस यात्रा को राजनीतिक दल के रूप में नहीं बल्कि एक गौरवशाली उत्तराखंड के नागरिक के तौर पर अपने इस अभियान को प्रारंभ करूंगा और यह शौर्य स्थल देहरादून से प्रारंभ होगी। कहा कि सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना युवाओं के हित में नहीं है। यह योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें