हल्द्वानी रत्न कनक चंद ने बच्चों के लिए गुरुकुल प्रशिक्षण केंद्र खोला

ख़बर शेयर करें

उन् श्री आनंद आश्रम के अंतर्गत -निर्धन गरीब बालक बालिकाओं हेतु “गुरुकुल” शिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया गया, जिसमे बच्चों को निःशुल्क पाठ्यक्रम पढ़ाई-लिखाई, हस्तकला,संगीत मे वाद्य यंत्र,गायन व नृत्य,जुडो कराटे, व्यायाम, योग,पेंटिंग, सामान्य ज्ञान ,खेलकूद के साथ वाककला कौशल आदि का प्रक्षिक्षण प्रदान किया जाएगा।
वैलीजली लॉज सौरभ होटल के निकट ही “गुरुकुल” शिक्षण केंद्र का आज मुख्य अतिथि श्री सुमित हृदेश जी द्वारा शुभारंभ किया गया ,कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि श्री साकेत अग्रवाल, श्री सुरेश पांडे, प्रो० रेणु प्रकाश, विशिष्ठ अतिथि डॉ रुचि तिवारी,डॉ तनुजा मलकानी थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नरेन्द्र शाह जी ने और मंच संचालन श्री हरीश भाकुनी जी ने किया ।
मुख्य अतिथि सुमित हृदयेश ने आयोजक श्रीमती कनक चंद की सराहना करते हुए कहा कि तीलू रौतेली कनक चंद वृद्ध सेवा तो सफलतापूर्वक कर रही हैं साथ ही आज बच्चों के लिए भी बहुत अच्छी पहल की है। इसलिए उन्होंने सामुदायिक भवन को उन्होंने शिक्षण हेतु प्रदान किया। दिसम्बर में कनक चन्द द्वारा वृद्ध महोत्सव में उनके लिए प्रतियोगिता कराकर उत्तराखंड के सभी बुजुर्गों का दिल जीता था।
सभी अतिथियों ने हल्द्वानी रत्न कनक चंद की भूरी भूरी प्रसंशा की।
अध्यक्ष कनक चंद ने सभी का धन्यवाद किया और कहा परिवार के सहयोग और टीम के सहयोग से ही सब सम्भव हुआ है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page