बाड़े का दरवाज़ा तोड़कर एक साथ पांच बकरियों को बनाया निवाला
बेतालघाट— बेतालघाट क्षेत्र में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला ग्रामसभा जिनोली के मल्ली टानी गांव का है, जहां शनिवार देर रात एक गुलदार ने कुंदन सिंह बोहरा के घर के बाड़े का दरवाज़ा तोड़कर अंदर घुसते हुए पांच बकरियों को अपना शिकार बना लिया। जिसमें पीड़ित कुंदन सिंह बोहरा ने बताया कि सुबह उठने पर जब बकरियां बाड़े में नहीं दिखीं तो उन्होंने आसपास खोजबीन की। इस दौरान घर के सामने के ही खेतों में चार बकरियों के शव पड़े मिले, जबकि एक बकरी को गुलदार पूरी तरह अपना निवाला बना चुका था। वही अचानक हुई इस घटना से परिवार सदमे में है और गांव में भय का माहौल फैला हुवा है।
इसके बाद ग्रामीणों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य कैलाश बुधलाकोटी ने उक्त घटना की सूचना वन विभाग को दी गयी। जिसमें कोसी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मनोज भगत बे बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मोके पर विभाग की टीम को भेजा गया है। जिसमें जांच के बाद आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी।
वही इन दौरान ग्रामीण तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य कैलाश बुढलाकोटी द्वारा वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार पालतू मवेशियों को अपना निशाना बना रहे हैं। जिसमें विभाग द्वारा मुआवजे के नाम पर केवल कागजी कार्रवाई की जा रही है लेकिन वर्षों बाद भी किसी पीड़ित को मुआवजा नहीं मिला है। जिसमें वर्ष 2022 से अभी तक कई परिवारों को वन विभाग द्वारा केवल कागजी कार्यवाही की गई पर अभी तक किसी को किसी प्रकार का मुवावजा नही दिया गया है।
वही ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाने, गुलदार को पकड़ने और पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो सभी ग्रामवासियों द्वारा वन विभाग के खिलाफ आन्दोलन शुरू कर दिया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

