भवाली। क्षेत्र में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नही ले रहा है। रविवार देर रात पंत स्टेट में गुलदार ने गाय के बछड़े पर हमला कर दिया। लोगो के हल्ला करने पर बछड़ा जान बचाकर भागा। स्थानीय निवासी अंशुमान दाफोटी, गौरव पाठक, मनमोहन निगलटिया ने बताया कि घर को आते जाते देर शाम गुलदार रास्ते मे दिखाई दे रहा है। शाम को गुलदार ने घर के पास बंधे बछड़े पर हमला कर दिया। पूर्व में भी गाय को निवाला बनाया है। उन्होंने कहा कि देर शाम तक स्कूली बच्चे ट्यूशन से आते जाते रहते हैं। कभी भी बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है। कहा वन विभाग से पिंजरे लगाने की मांग की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें