भीमताल 14-फरवरी-2025- समाज सेवा और मानवता की मिसाल कायम करते हुए ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर के जरूरतमंद परिवारों के लिए खाद्य सामग्री वितरण अभियान का आयोजन किया। इस अभियान के तहत निर्धन, असहाय ओर कमजोर वर्ग के लोगों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए, जिससे वे अपने दैनितक जीवन की जरूरतों को पूरा कर सकें।
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस के चेयरमैन डॉ० कमल घनशाला के मार्गदर्शन में इस अभियान को आगे बढ़ाया गया। कोविड-19 महामारी के दौरान ग्राफिक एरा ग्रुप द्वारा इस खाद्य सामग्री वितरण अभियान की शुरूआत की गई थी उस समय देशभर में लॉकडाउन ओर अन्य प्रतिबंधों के कारण गरीब और असहाय लोगों के लिए आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया था ऐसे में ग्राफिक एरा ग्रुप ने आगे आकर जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराई, जब से लेकर अब तक यह अभियान निरंतर जारी है और समय-समय पर गरीब, असहाय ओर मजदूर वर्ग के लोगों के लिए खाद्य सामग्री वितरित की जाती है। इस पहल के अंतर्गत भीमताल और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को सहायता प्रदान की गई डॉ० घनशाला का मानना है, कि समाज के सक्षम वर्म को आगे आकर जरूरतमंदो की मदद करनी चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे” इस संकल्प को साकार किया जा सके। उनका मानना है कि सामाजिक दायित्व निभाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है और इसी सोच के साथ ग्राफिक एरा ग्रुप समाज के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
इस अभियान के दौरान जरूरतमंदो को उनके दैनिक जीवन के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए, जिनमें आटा, चावल, तेल, चीनी आदि जैसी जरूरी वस्तुएँ शामिल थीं। ग्राफिक एरा ग्रुप का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ओर संस्थान का उद्देश्य है कि समाज के कमजोर वर्गों की हरसंभव सहायता की जाए। इस पहल के माध्यम से ग्राफिक एरा ग्रुप समाज को यह संदेश देना चाहता है, कि सामाजिक उत्थान के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और समाज में समानता की भावना बनी रहे।
इस अवसर पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर के निदेशक, शिक्षकगण और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने इस सामाजिक कार्य में अपनी भागीदारी निभाई ओर इस नेक पहल की सराहना भी की।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें