ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय को मिला ‘नैक ए प्लस’ ग्रेड

ख़बर शेयर करें

ग्राफिक एरा डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी को पुन नैक ए प्लस ग्रेड मिलने पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के भीमताल कैम्पस में केक काटकर खुशी मनाई गई। विश्वविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों को उनकी गुणवत्ता के आधार पर नैक द्वारा परीक्षण किया जाता है। कई दिनों के सघन परीक्षण के बाद नैक टीम द्वारा ग्राफिक एरा को ग्रेड ए प्लस दिया गया है। जो कि अपने आप में एक उपलब्धि है। यह इस बात का प्रमाण है, कि ग्राफिक एरा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर है।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली पुलिस ने मरीज ला रही एम्बुलेंस को स्कॉट कर कैंची पनिराम ढाबे से 20 मिनट में भवाली नैनीबैंड छोड़ा

इसी उपलक्ष्य पर ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष प्रो० (डॉ०) कमल घनशाला ने ग्राफिक एरा के भीमताल परिसर पहुँचकर सभी शिक्षकों, स्टाफ एवं विद्यार्थियों के साथ केक काटकर खुशी मनाई। प्रो० घनशाला ने इसका श्रेय ग्राफिक एरा परिवार के प्रत्येक सदस्य को देते हुये कहा कि यह आप सभी की मेहनत एवं लगन का प्रमाण है कि हम शिक्षा की गुणवत्ता को बनाये रखने में कामयाब हुए हैं। प्रो० घनशाला ने बताया कि ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी राज्य की अकेली ऐसी यूनिवर्सिटी है जिसे केन्द्र सरकार की एन0आई0आर0एफ रैकिंग में लगातार तीसरे साल टॉप 100 यूनिवर्सिटी में शामिल होने का सम्मान मिला है। इस बार ग्राफिक एरा को देशभर में 74 वीं रैंक मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की मांग, सौपा ज्ञापन

समारोह में परिसर निदेशक प्रो० (डॉ०) एम०सी० लोहानी, प्रशासनिक प्रमुख कर्नल ए०एन० सोनी (सेवानिवृत) समस्त विभागाध्यक्ष, फैकल्टी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page